alt="" width="194" height="203" /> सोनाली हांसदा.[/caption] Chakulia : झारखंड अधिविध परिषद (जैक) द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक परीक्षा 2022 में चाकुलिया प्रखंड के सरकारी मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. इस वर्ष विद्यालय के कुल 23 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इनमें से 17 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और छह छात्र द्वितीय श्रेणी से पास किए हैं. विद्यालय की छात्रा सोनाली हांसदा ने सर्वाधिक 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उसे कुल अंक 467 मिले हैं. वह भविष्य में आगे की पढ़ाई विज्ञान संकाय से करना चाहती है तथा डॉक्टर बनने की इच्छा है. [caption id="attachment_337777" align="aligncenter" width="193"]
alt="" width="193" height="205" /> साक्षी सिंह.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-aditi-of-saraswati-vidya-mandir-bagbera-became-the-school-topper-by-scoring-97-marks/">जमशेदपुर
: सरस्वती विद्या मंदिर बागबेड़ा की अदिति 97% अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर [caption id="attachment_337779" align="aligncenter" width="192"]
alt="" width="192" height="203" /> मयूरिका नंदी.[/caption] विद्यालय की एक अन्य छात्रा साक्षी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उसे 92.60 अंक मिले हैं. कुल 463 अंक प्राप्त किया है. भविष्य में विज्ञान संकाय से पढ़ाई करना चाहती. विद्यालय की एक अन्य छात्रा मयूरीका नंदी ने 88.40% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उसे कुल 442 अंक मिले हैं. वह भविष्य में विज्ञान विषय से पढ़ाई करना चाहती है. विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कनक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. [wpse_comments_template]

Leave a Comment