Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को चाकुलिया प्रखंड की मतगणना जारी है. प्रखंड के सोनाहातु पंचायत की जनता ने इस पंचायत चुनाव में नये और युवा चेहरे को अपना मुखिया निर्वाचित किया है. मोहन सोरेन ने पूर्व मुखिया श्याम चंद मांडी को 1440 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है. मोहन सोरेन को 2234 और श्याम चंद मंडी को केवल 794 ही मत प्राप्त हुए है. विदित हो कि श्याम चंद मांडी 2010 के पंचायत चुनाव में इसी पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे. 2015 के पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी मुखिया निर्वाचित हुई थीं. लेकिन इस पंचायत चुनाव में जनता ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सोरेन को अपना मुखिया चुना है. जीत के बाद मोहन सोरेन ने कहा कि पंचायत की जनता ने अपार समर्थन देकर मुझे अपना मुखिया चुना है. मेरी जीत जनता की जीत है. ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन करते हुए जनहित में काम करूंगा. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-part-25s-zilla-parishad-candidate-bhupati-nayak-won-by-5156-votes/">बहरागोड़ा
: अंश 25 के जिला परिषद उम्मीदवार भूपति नायक 5156 वोट से जीते [wpse_comments_template]
चाकुलिया : सोनाहातु पंचायत में मुखिया पद से मोहन ने श्याम को 1,440 वोट से हराया

Leave a Comment