Search

चाकुलिया : प्रखंड कार्यालय पहुंच पथ का सांसद, विधायक व डीसी ने किया उद्घाटन

Chakulia : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती और पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने बुधवार को चाकुलिया प्रखंड कार्यालय पहुंच पथ का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत इस पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण हुआ है. मौके पर अतिथियों का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया. इसके बाद अतिथियों ने प्रखंड कार्यालय में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण किया और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. [caption id="attachment_385181" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-MP-Birsa-Munda.jpg"

alt="" width="1280" height="667" /> बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करते सांसद.[/caption] इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-block-and-circle-building-completely-dilapidated-workers-working-risking-their-lives/">मझगांव

: प्रखंड व अंचल भवन पूरी तरह जर्जर, जान जोखिम में डाल कार्य कर रहे कर्मी
मौके पर अपर आयुक्त सौरभ सिन्हा, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित लोधा, जिला परिषद की सदस्य धरित्री महतो, जिला परिषद की सदस्य रायदे हांसदा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य जगन्नाथ महतो, चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड मेंबर देवानंद सिंह, मोहम्मद गुलाम असगर खान, मलय रूहीदास, प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो समेत अनेक लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp