Search

चाकुलिया : मुस्लिम बस्ती के इमामबाड़ा से गाजे-बाजे के साथ निकला मुहर्रम जुलूस

Chakulia : चाकुलिया की मुस्लिम बस्ती के इमामबाड़ा से मंगवाकर की शाम को गाजे बाजे के साथ और ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला. इमामबाड़ा से निकला जुलूस बस्ती होते हुए हाटचाली पहुंचा. युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से आकर्षक करतब दिखाए. वहां से जुलूस बाजार मुख्य पथ होते हुए बिरसा चौक होते हुए मुख्य सड़क से होते हुए कर्बला पहुंच कर जुलूस विसर्जित हुआ. जुलूस में शामिल युवाओं ने जगह जगह पर रूक कर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-muharram-1.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-formation-of-jdu-grand-alliance-government-in-bihar-is-a-better-example-of-opposition-unity-sharda-devi/">आदित्यपुर

: बिहार में जदयू महागठबंधन की सरकार बनना विपक्षी एकता की बेहतर मिसाल – शारदा देवी
सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस में सीओ सह प्रभारी बीडीओ जयवंती देवगम, इंस्पेक्टर राजेन्द्र दास,प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, एसआई जयकांत कुमार समेत अन्य पुलिस बल जुलूस के साथ चल रहे थे. जुलूस में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो पुटन, सचिव मो रिजवान,मो कुद्दूस,मो मोनु,वार्ड पार्षद मो गुलाब,हैदर खान,मो साजिद,फजलूर रहमान,मो मोनू,मो इरशाद,मो तनवीर,मो सोहेल,मो शहवाज,मो साकिब,मो अफताब,मो अफजल,रसीद खान,मो मंगलु,मो अजहर,मो राजू समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp