Search

चाकुलिया : नगर पंचायत ने डेंगू को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत की एक टीम ने जागरूकता अभियान चलाया. टीम वार्ड संख्या 10 स्थित बाजपेई नगर में घर-घर जाकर इस बात की जांच की कि किसी कारण डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं अथवा नहीं. टीम ने कई संभावित जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया. पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने घर तथा इसके आसपास में जल का जमाव नहीं होने दें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. इस टीम में नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, कनीय अभियंता ग्लोरिया भेंगरा, एलटी प्रबीर बेहरा, विकाश गिरी, असीम नाथ, रॉकी दास आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम द्वारा कई दिनों तक विभिन्न साबुन फैक्ट्री और चावल मिलों में छापामारी अभियान चलाया था. जिन प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा पाए गए थे उनके मालिकों पर जुर्माना लगाया गया था. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-hotel-rahul-palace-started-a-campaign-to-make-chandil-clean-and-healthy/">चांडिल

: स्वच्छ व स्वस्थ चांडिल बनाने के लिए होटल राहुल पैलेस ने शुरू की मुहिम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp