Search

चाकुलिया नगर पंचायत : तीन दिवसीय लाभुक समाधान शिविर आयोजित

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत विभाग द्वारा तीन दिवसीय पीएम आवास योजना शहरी के लाभुकों के लिए लाभुक समाधान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सिटी मैनेजर प्रभात मिंज, सीएलटीसी रीतेश राज, रेणुका महतो उपस्थित थे. सिटी मैनेजर प्रभात मिंज ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन शनिवार को अब तक पांच लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
अधिकांश लोगों ने आवास के भुगतान और दस्तावेज की त्रुटी सुधार के लिए जरूरी कागजात जमा किए हैं. उन्होंने बताया कि शिविर रविवार को भी कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा. नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण शिविर में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp