Search

चाकुलिया नगर पंचायत : सोनाहारा में शौचालय बने हैं सब्जी की लताओं के मचान

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के रेलवे लाइन से सटे गांव सोनाहारा में स्वच्छता अभियान की हवा निकल गई है. स्वच्छ भारत अभियान के दौर में इस गांव में बनाए गए शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. तो दूसरी ओर इस गांव में नगर पंचायत प्रशासन पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं कर पाया. परिणाम सामने है. ग्रामीण खुले में शौच करते हैं और निर्मित शौचालय सब्जी की लताओं के लिए मचान के काम आते हैं. इस गांव में अनेक शौचालय जो उपयोग लायक नहीं रहे, मचान के काम आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-the-birthday-of-the-founder-pranic-healing-organization-will-organize-a-blood-donation-camp-on-monday/">आदित्यपुर

: संस्थापक के जन्म दिवस पर प्राणिक हीलिंग संस्था सोमवार को करेगी रक्तदान शिविर का आयोजन

पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई

दरअसल इस गांव में आज तक पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है. नगर पंचायत के तहत इस गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं होती है. सिर्फ पाइपलाइन बिछा दी गई है. पानी के लिए लोग कुंआ या फिर चापाकल पर आश्रित हैं. यहां के ग्रामीण कहते हैं कि यहां तो पीने के लिए ही पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. शौचालय में प्रयोग के लिए पानी कहां से लाया जाए. लिहाजा शौचालय में पानी का प्रयोग कैसे हो.जानकारी के मुताबिक शौचालयों का घटिया निर्माण हुआ. इसके कारण निर्मित शौचालय शीघ्र ही उपयोग के लायक नहीं रहे. इसे भी पढ़ें : क्रिकेट:">https://lagatar.in/cricket-india-won-the-series-by-defeating-wi-in-the-fourth-t20-the-last-match-today/">क्रिकेट:

भारत ने WI को चौथे टी-20 में मात देकर जीती सीरीज, अंतिम मुकाबला आज

आंगनबाड़ी व शौचालय की स्थिति खराब

इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय में भी शौचालय का बुरा हाल है. आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय इतना जर्जर हो गया है कि बच्चे डर से शौचालय में नहीं जाते हैं. शौचालय की छत फट गई है और दीवार में भी दरार आ गई है. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी खुले में शौच जाने के लिए बाध्य हैं. प्राथमिक विद्यालय का शौचालय भी खस्ताहाल में है. विद्यालय के बच्चे भी खुले में शौच करने जाते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp