Chakuliya : चाकुलिया में हो रही बारिश के कारण इस वर्ष ईद उल अजहा के मौके पर इदगाह के बदले मस्जिद में नमाज पढ़ी गई. मौलाना अबुल अजीज ने नमाज अदा करवाई. बकरीद की नमाज अदा करने के लिए समुदाय के हर वर्ग के लोगों ने मस्जिद पहुंचकर बकरीद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. बकरीद के अवसर पर मस्जिद के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीडीओ देवलाल उरांव, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव और पुलिस बल तैनात थे. अधिकारियों ने भी लोगों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-young-man-who-went-to-take-selfie-after-offering-namaz-was-beaten-up-injured-2-arrested/">आदित्यपुर
: नमाज अदा कर सेल्फी लेने गए युवक को पीटा, घायल, 2 धराए [wpse_comments_template]
चाकुलिया : ईद उल अजहा पर मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Leave a Comment