Search

चाकुलिया : नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने ग्रामीणों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत भवन में मंगलवार को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान हलधर महतो और पंचायत समिति सदस्य दासो हेम्ब्रम ने चिकित्सक और फाउंडेशन के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर किया. जांच शिविर का आयोजन सरकार द्वारा पारित कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए किया गया. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना
शिविर के पूर्व फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया गया. शिविर में जमशेदपुर से आए जेनरल फिजिसियन सह शिशु विशेषज्ञ डॉ एनआर सिंह, ईयर विशेषज्ञ डॉ प्रकाश राय, दंत चिकित्सक डॉ स्वाति कुमारी, डॉ श्रद्धा षाड़ंगी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया. शिविर में 106 लोगों की जांच की गई. शिविर को सफल बनाने में मोहन मिश्रा, पुर्णेन्दु पात्र, विद्युत महतो, तापस महतो, अनूप महतो, भोला महतो, संजय सिंह, लालटु महतो, रंजन महतो आदि ने अहम भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp