alt="" width="524" height="349" /> भजनों पर नृत्य करते बच्चे[/caption] मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. नंद के रूप में विनोद धनानिया, यशोदा के रूप में चंदा देवी, वसुदेव के रूप में अभिषेक थे. लड्डू गोपाल के रूप में हिवांशी नामक बच्ची थी. इस दृश्य को देखते ही उपस्थित पुरुष और महिलाएं नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारे लगाने लगे. इसके बाद सामूहिक आरती हुई और सामूहिक प्रसाद ग्रहण करने का कार्यक्रम हुआ. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-man-arrested-for-stealing-cattle-in-gaushala/">चाकुलिया
: गौशाला में मवेशी चोरी करने आया व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्य रूप से यह रहे उपस्थित
[caption id="attachment_394556" align="aligncenter" width="531"]alt="" width="531" height="354" /> कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़[/caption] इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार लोधा, सचिव वासुदेव रुंगटा, प्रभात कुमार झुनझुनवाला, दीपक कुमार झुनझुनवाला, वासुदेव लोधा, पप्पू लोधा मुन्ना केड़िया, मनोज अग्रवाल, संजय बाकरेवाला, कौशल रुंगटा राजकुमार अग्रवाल हरिप्रसाद लूंगा, अनूप केडिया, मारवाड़ी महिला समिति की रीता देवी लोधा, पुष्पा रुंगटा,राजश्री रुंगटा, सरोज रुंगटा, बबीता रुंगटा, नीता झुनझुनवाला,ममता लोधा, सुमन लोधा, चिंकी अग्रवाल, उमा लोधा, सपना अग्रवाल, गुड्डी रूंगटा, समेत अनेक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-children-protested-demanding-repair-of-under-pass-and-construction-of-foot-over-bridge/">चाकुलिया
: अंडर पास की मरम्मत और फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर बच्चों ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Leave a Comment