Search

चाकुलिया : ध्वस्त होने के कगार पर है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का चबूतरा

Chakuliya : चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार में नेताजी सुभाष चौक पर नाला के किनारे स्थापित महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का चबूतरा ध्वस्त होने के कगार पर है. मूर्ति का चबूतरा फट गया है और मूर्ति एक तरफ थोड़ी झुक गई है. मूर्ति के पीछे नाला की तरफ का चबूतरा जल के बहाव से खोखला होता जा रहा है. लेकिन इस ओर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है. विदित हो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति नया बाजार में रेलवे के नाला के पास स्थापित है. मूर्ति का चबूतरा नाला से बिल्कुल ही सटा हुआ है. साथ ही नाला में पानी के बहाव से चबूतरा में दरारें पड़ गई हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-soul-workers-on-indefinite-strike-for-one-point-demand/">चाईबासा

:  एक सूत्री मांग को लेकर आत्माकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 

मूर्ति के आसपास गंदगी और कचरे का अंबार

मूर्ति के स्थापना काल से अब तक चबूतरे की मरम्मत नहीं कराई गई है. मूर्ति के आसपास गंदगी और कचरे का अंबार लगा है. यदि मूर्ति के चबूतरे की मरम्मत नहीं कराई गई तो चबूतरा के फट जाने से कभी भी मूर्ति गिर सकती है. ज्ञात हो कि मूर्ति के आसपास ही स्थानीय लोग कचरे का अंबार लगा देते हैं. नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जाती है. इसके कारण यहां हमेशा कचरे का अंबार लगा रहता है. वहीं, नगर पंचायत के सफाई कर्मी कचरे को साफ करते भी हैं तो स्थानीय लोग फिर से वहीं पर कचरा डाल देते हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-enrollment-slow-in-graduation-in-colleges-date-extended/">जमशेदपुर

: कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की रफ्तार धीमी, आगे बढ़ाई गई तिथि
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp