Search

चाकुलिया : ओलचिकी हुल बैसी ने विधायक समीर महंती को सौंपा ज्ञापन

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया में शनिवार को ओलचिकी हूल बैसी संगठन ने विधायक समीर महंती से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में पठन-पाठन हेतु संथाली भाषा के ओलचिकी लिपी से पाठ्य पुस्तकों को मुद्रित कर शिक्षकों की बहाली करते हुए पढ़ाई प्रारंभ करने, अलग से संथाली अकादमी गठन करने एवं झारखंड में संथाली भाषा को प्रथम राज्य भाषा का दर्जा देने समेत अन्य मांग की गई हैं. संगठन ने विधायक से कहा है कि वे उनकी मांगों को विधानसभा सत्र में जोरदार ढंग से उठाएं और अपने लेटर पैड में उनकी मांगों को लिखकर मुख्यमंत्री के पास भेजें और एक प्रतिलिपि ओल चिकी हूल बैसी झारखंड कार्यालय को भेजें. अन्यथा समाज आने वाले चुनावों में अपनी रणनीति तय करेगी. मौके पर सचिव जितेंद्र नाथ हेम्ब्रम,सुभाष चन्द्र मांडी,शंकर सोरेन, डॉ अर्जुन टुडू,शुभदा सोरेन, रामजीत बास्के, अर्जुन, विजय मुर्मू,यादव टुडू, सुबोध हेम्ब्रम,डमन हांसदा,जगन्नाथ बेसरा समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-protest-in-jhinkapani-over-manipur-incident-jmm-burnt-effigy/">चाईबासा

:सरकार ने भूमि बैंक में जमा जमीन हस्तांतरण के लिए बनाई कमेटी, विरोध शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp