: युवक कर रहा था दूसरी शादी पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, मंडप से पहुंचा हवालात
चाकुलिया : 19 अप्रैल को सांसद विद्युत वरण महतो का होगा अभिनंदन, निकलेगा बाइक जुलूस
Ghatshila : चाकुलिया में 19 अप्रैल को संसद रत्न से सम्मानित जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत किया जाएगा. शनिवार को चाकुलिया के पुराना बाजार के अग्रसेन भवन में भाजपाइयों ने बैठक की. पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा ने बिठक की अध्यक्षता की . बैठक में निर्णय लिया गया कि हर पंचायत से 10-10 कार्यकर्ता बाइक लाएंगे और मेम क्लब से सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत कर बाइक जुलूस निकालकर डाक बंगला पहुंचेंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-husband-was-doing-second-marriage-wife-reached-police-accused-arrested/">चाईबासा
: युवक कर रहा था दूसरी शादी पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, मंडप से पहुंचा हवालात
: युवक कर रहा था दूसरी शादी पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, मंडप से पहुंचा हवालात

Leave a Comment