Ghatshila : चाकुलिया में 19 अप्रैल को संसद रत्न से सम्मानित जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत किया जाएगा. शनिवार को चाकुलिया के पुराना बाजार के अग्रसेन भवन में भाजपाइयों ने बैठक की. पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा ने बिठक की अध्यक्षता की . बैठक में निर्णय लिया गया कि हर पंचायत से 10-10 कार्यकर्ता बाइक लाएंगे और मेम क्लब से सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत कर बाइक जुलूस निकालकर डाक बंगला पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : युवक कर रहा था दूसरी शादी पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, मंडप से पहुंचा हवालात
सांसद विद्युत वरण महतो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
डाक बंगला परिसर में सांसद विद्युत वरण महतो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बैठक में सांसद प्रतिनिधि पारथो महतो, जगन्नाथ महतो, मनोरंजन महतो, जतिन बेरा, मोहन सोरेन, संजय दास,हीरा महतो,चंदन महतो, विश्वनाथ हांसदा, वृहस्पति गिरी,चरण सोरेन, अनिल महतो, सुधीर महतो, ओमियो महतो,शिशिर राणा, रोबिन मुंडा,जयराम हेम्ब्रम,तापस महतो,सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे .