Search

चाकुलिया : हड़ताल के 11वें दिन भी सेविका व सहायिकाओं ने ब्लॉक ऑफिस पर दिया धरना

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिकाओं ने बुधवार को हड़ताल के 11वें दिन भी प्रखंड कार्यालय के पास धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. हड़ताली सेविका और सहायिकाओं ने कहा कि बकाया मानदेय भुगतान करने, चावल, गैस सिलेंडर और सिलेंडर भरवाने की राशि उपलब्ध कराने, मोबाइल रिचार्ज करने की राशि देने, सभी को साइकिल देने और सेवा निवृत्ती का बेनिफिट देने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-suresh-sonthalia-president-and-bharat-vasani-nominated-for-the-post-of-general-secretary/">जमशेदपुर

: सुरेश सोंथालिया अध्यक्ष व भरत वसानी ने महासचिव पद के लिए किया नामांकन

मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी

[caption id="attachment_757317" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/dhrna-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आंगनबाड़ी केंद्र.[/caption]

 

जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर पुष्पा महतो, सालगे मुर्मू, सुमी सोरेन, नमिता मल्लिक, सुधा महतो, भारती महतो, निलीमा महतो, तारा रानी सोरेन, रेणुका पाल, कमला महतो, संध्यारानी पैरा, कारमी टुडू, सुकांती बारिक, भानुमति महतो, अंजली घोष, शिवानी हांसदा, झरना रानी सिंह, आरती महतो समेत अन्य उपस्थित थीं. सेविका और सहायिकाओं की हड़ताल के कारण प्रखंड के 152 आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई बाधित है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-will-block-nh-due-to-sub-health-center-under-construction/">किरीबुरू

: निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर ग्रामीण करेंगे एनएच जाम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp