Search

चाकुलिया : भाद्र अमावस्या उत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या में झूम उठे श्रोता

Chakulia : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणी सती दादी मंदिर में शुक्रवार से शुरू दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की देर शाम को कोलकाता से आए जयप्रकाश जी महाराज द्वारा नृत्य नाटिका के साथ प्रस्तुत राणी सती दादी के भजनों से सैकड़ों पुरुष और महिला श्रोता झूम उठे. आकर्षक झांकियों ने श्रोताओं को खूब आकर्षित किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Bhadr-1-1.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-no-parking-board-installed-on-sakchis-straight-mile-road/">जमशेदपुर

: साकची के स्ट्रेट माइल रोड पर लगा नो पार्किंग का बोर्ड
इस अवसर पर चंदा लोधा,अंशु शर्मा, मधु झुझुनवाला, नीता झुझुनवाला, सुमन झुझुनवाला, मीना रुंगटा, करुणा अग्रवाल, राजश्री रुंगटा, अल्का केडिया, वीणा खंडेलवाल, प्रियंका शर्मा अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं. आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर भरत कुमार झुझुनवाला, रवि झुनझुनवाला, गणेश प्रसाद रुंगटा, परमेश्वर रुंगटा, वासुदेव रुंगटा, प्रभात कुमार झुझुनवाला, सुभाष लोधा, राजेश छावछेरिया ,संजय बाकरेवाला,पप्पू लोधा, दीपक कुमार झुनझुनवाला, विनोद कुमार लोधा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp