alt="" width="360" height="504" /> Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर में बुधवार से शुरू पांच दिवसीय चड़क पूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को भोक्ता चंडेश्वर शिव मंदिर पहुंचे. वहां भोक्ताओं ने भगवान शिव की पूजा की. इसके पूर्व भोक्ता पक्का घाट तालाब पहुंचे. तालाब में स्नान कर पूजा अर्चना की. इसके बाद रिमझिम बारिश के बीच जमीन पर लेटते हुए मंदिर पहुंचे. भोक्ताओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर भोक्ता अशोक दास, मुन्ना भारती, निताई गोप, हारो सीट, पवन नामाता, उत्तम नाथ, स्वपन दास, तरूण नामाता, अर्जुन दास, अमीर मन्ना समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-drizzling-rain-gave-relief-to-the-people-from-the-heat/">घाटशिला
: रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से दी राहत [wpse_comments_template]

Leave a Comment