Search

चाकुलिया : एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Chakuliya : एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला चाकुलिया डाइट के सभागार में आयोजित की गई. इस कार्यशाला में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों मौजूद रहे. वहीं, चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार और विकास साहू ने एनीमिया संबंधी जानकारी दी. उनके द्वारा 10 वर्ष के ऊपर के सभी बच्चों को एनीमिया की दवा कब और कितनी खिलानी है इस बारे में जानकारी दी गई. इसे भी पढ़े : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-kcc-mega-camp-in-gomia-many-bank-officials-did-not-reach/">बेरमो:

गोमिया में केसीसी मेगा शिविर, नहीं पहुंचे कई बैंक के अधिकारी

एनीमिया ग्रसित बच्चों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश

इस दौरान एनीमिया ग्रसित चिन्हित किए गए बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भेज कर बेहतर चिकित्सा कराने के लिए निर्देश दिया गया. कार्यशाला में प्रखंड संसाधन केंद्र के बीपीओ प्रणव बेरा, बीपीएम अजय कुमार, संकुल साधन सेवी साजिदा खातून, चंदन कटारी, रविंद्र नाथ, दिनेश कुमार घोष व प्रधानाध्यापक नेपाल चंद्र पुराण, शिव शंकर पोलाई, युधिष्ठिर प्रसाद, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-west-singhbhum-district-olympic-association-honored-the-players/">चाईबासा

: पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp