Ghatshila : गायत्री शक्तिपीठ चाकुलिया शाखा के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. महायज्ञ का आयोजन भातकुंडा पंचायत के चिंयाबांधी गांव में जितेंद्र नाथ महतो के आवास पर किया गया. साथ ही महायज्ञ का संचालन संगठन महामंत्री जितेंद्र नाथ महतो व देवी महतो द्वारा किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ प्रांगण गूंज उठा. महायज्ञ की समाप्ति पर प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर शेफाली सिंह, गायत्री परिवार के ट्रस्टी सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो, राजेश कुमार लोधा, शिवनाथ बारिक, विभूति भूषण गोप, चंद्र देव महतो, बबलू शुक्ला, कन्हैया महाराज, चंपकलता महतो, मिनू महतो, यमुना महतो समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : जर्मनी">https://lagatar.in/modi-arrives-in-denmark-after-germany-will-take-part-in-the-business-roundtable/">जर्मनी
के बाद डेनमार्क पहुंचे मोदी, व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे [wpse_comments_template]
चाकुलिया : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

Leave a Comment