Gatshila : चाकुलिया प्रखंड के अंश 24 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य रहे शिवचरण हांसदा इस पंचायत चुनाव में प्रखंड की कालापथर पंचायत से मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं. शिवचरण हांसदा को 1472 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चंडीचरण नायक को 566 वोट मिले. शिवचरण हांसदा ने 906 वोटों से चुनाव जीत लिया. चुनाव परिणाम आते ही उनके समर्थकों ने उन्हें गुलाल लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें जीत की बधाई दी. मौके पर शिवचरण हांसदा ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता और उनके समर्थकों की जीत है. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता ने उन्हें जिस विश्वास और भरोसे से पंचायत का मुखिया चुना है, उनके भरोसे पर खरा उतर कर पंचायत में विकास के कार्य को गति देने का काम करूंगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-buses-will-not-run-from-24-to-27-may-due-to-panchayat-elections/">जमशेदपुर
: पंचायत चुनाव को लेकर 24 से 27 मई तक नहीं चलेगी टाटा मोटर्स की बसें [wpse_comments_template]
चाकुलिया : निवर्तमान जिप सदस्य शिवचरण हांसदा मुखिया पद से जीते

Leave a Comment