Search

चाकुलिया : वर्षा के अभाव में नहीं हुई धान की रोपनी, किसान चिंतित

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड के उत्तर के पहाड़ और जंगलों से सटे इलाकों में इस वर्ष अल्प वर्षा के अभाव में अभी तक धान की रोपनी शुरू नहीं हुई है. खेत में धान के बिचड़े तैयार हैं. परंतु पानी के अभाव में खेत की जुताई तक नहीं हुई है. विदित हो कि इस इलाके में सिंचाई का कोई साधन नहीं है. धान की रोपनी नहीं होने से इससे किसान चिंतित हैं. जबकि इसके पूर्व के वर्षों में इस इलाके में वर्षा के पानी से अब तक धान की रोपनी हो जाती थी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-mbbs-second-professional-students-exam-form-will-be-filled-from-july-2/">चाईबासा:

2 जुलाई से भरा जाएगा एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म

खेत की जुताई नहीं हुई

चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया, बड्डीकानपुर-कालापाथर, माटियाबांधी, सोनाहातु पंचायत के पहाड़ और जंगलों से सटे इलाके में अभी तक धान की रोपनी शुरू नहीं हुई है. किसानों के मुताबिक इस वर्ष वर्षा काफी कम हुई है. इसके कारण खेत की जुताई भी नहीं हुई है. वर्षा की उम्मीद पर किसानों ने धान के बिचड़े तो डाल दिए थे और बिचड़े तैयार भी हो गए हैं. किसानों के मुताबिक इसके पूर्व में अब तक इस इलाके में धान की रोपनी खत्म हो जाया करती थी. धान के पौधे लहलहाने आने लगते थे. लेकिन बारिश नहीं होने से इस बार धान की रोपनी शुरु नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ctc-precision-will-set-up-a-factory-for-manufacturing-of-aero-electronics-tools/">आदित्यपुर

: सीटीसी प्रिसिजन लगाएगा ऐरो इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स निर्माण का कारखाना

मानसून का इंतजार है

जयनगर के किसान सह ग्राम प्रधान सोमाय मांडी और दुबराजपुर के ग्राम प्रधान सह किसान वैद्यनाथ हांसदा ने कहा कि इस साल वर्षा काफी कम हुई है. इसके कारण रोपनी तो दूर की बात खेत की जुताई तक नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि धान के बिचड़े तैयार हैं. मानसून का इंतजार है. क्योंकि इस इलाके में सिंचाई की कोई भी सुविधा नहीं है. वर्षा होने से पहाड़ और जंगल से काफी मात्रा में पानी खेतों में आ जाता था. परंतु इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण खेत सूखे हुए हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp