Search

चाकुलिया: पगड़ी पहनाकर सम्मानित किए गए सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावक

Chakulia: चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शांति कुमार पातर की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में लोकवाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें: हेमंत">https://lagatar.in/hemant-vs-babulal/">हेमंत

vs बाबूलाल : हेमंत बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे- जनसमर्थन कैसे खरीदोगे, बाबूलाल का जवाब- खरीदना-बेचना तो सोरेन परिवार के डीएनए में

विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है: पातर

बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शांति कुमार पातर ने कहा कि प्रधानाध्यापक शिव शंकर पोलाई के नेतृत्व में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. इस स्कूल के बच्चे न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में वरन साफ-सफाई, बागवानी और अनुशासन के क्षेत्र में भी बेहतर कर रहे हैं.

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिव शंकर पोलाई, वार्ड सदस्य द्रोपदी नायेक, ग्राम प्रधान निखिल दिगार, सहायक अध्यापक दिलीप कुमार कुईला, अरुण कुमार मिश्रा, कुनाराम बास्के, गोपाल कुमार मिश्रा, टुसुमनि हांसदा सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो

नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp