Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित खेजुरिया गांव में ग्रामीणों की एक बैठक ग्राम प्रधान निखिल दिगार की अध्यक्षता में हुई. ग्रामीणों के आग्रह पर डाॅ गोस्वामी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए. पारुल दिगार मैट्रिक की स्कूल टाॅपर है तथा अभी बहरागोड़ा काॅलेज में अध्ययनरत है. पारुल के पिता अरविंद दिगार छोटे किसान हैं तथा अधिकतर समय खेतों में मजदूरी करते हैं. खेजुरिया ग्रामवासियों ने डाॅ गोस्वामी से आगामी 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में आहूत सामूहिक विवाह समारोह में पारूल दिगार का विवाह करवाने का आग्रह किया था. अब 17 अप्रैल को धूमधाम से बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह में विवाह सम्पन्न होगा. पारूल दिगार की शादी बहरागोड़ा प्रखंड के पनकीशोल गांव निवासी मलय नायक के साथ निर्धारित हुआ है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-chhath-devotees-offered-arghya-to-the-setting-sun-at-lokeshwar-temple-pond-and-karo-river-ghat/">किरीबुरु
: लोकेश्वर मंदिर तालाब व कारो नदी घाट पर छठ व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य डाॅ गोस्वामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब बेटियों का विवाह कराना हम सबका सामाजिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करने का अवसर देकर अभिभावकों ने हमें अनुग्रहित किया है. गरीबों की सेवा करने का व्रत अनवरत जारी रहेगा. बैठक को श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभेन्दु पात्र, वरीय भाजपा नेता बाबलु गिरि, रंजीत नायक, सुशान्त गिरि, सनत गिरि, अरूण गिरि, मदन गिरि, मोहन सीट, विश्वजीत दास तथा समाय हांसदा ने संबोधित किया. [wpdiscuz-feedback id="ek57ilqasx" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
चाकुलिया : मुढाल हाई स्कूल की टाॅपर पारूल दिगार का बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह में होगी शादी

Leave a Comment