रेलवे ट्रैक के पास युवक की जली लाश बरामद, मौत के कारणों पर सस्पेंस
सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं होली: सीओ
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि समिति से मिले सुझाव पर पहल की जाएगी. माह में एक बार सभी पदाधिकारी और ग्रामीण बैठकर समस्या का समाधान करें. होली पर्व आपसी एकता और सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मनाएं. मौके पर थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है. सभी सतर्क रहकर सादगीपूर्ण ढंग से पर्व को मनाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाएं.विवाद हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें: थाना प्रभारी
उन्होंने कहा कि एक दूसरे समुदाय की भावना और धर्म की रक्षा करते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं. किसी प्रकार विवाद हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. हम सदैव समाधान के लिए तत्पर रहेंगे. बैठक में गणेश रूंगटा, अमित भारतीय, नप के उपाध्यक्ष सुमित लोधा, रमाकांत शुक्ला, शतदल महतो, पतित पावन दास, शंभूनाथ मल्लिक, मो अफजल,रसीद खान, जमुना गोप, मिन्हाज अख्तर, राजेश नमाता, मो शाजिद देवाशीष दास समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन रविन्द्र नाथ मिश्रा ने किया. इसे भी पढ़ें: रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-das-watched-the-kashmir-files-movie-with-bjp-mlas/">रघुवरदास ने बीजेपी विधायकों के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स फिल्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment