Search

चाकुलिया: थाना में शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ होली व शब-ए-बारात मनाने का निर्णय

Ghatshila: चाकुलिया थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने चाकुलिया में आपसी एकता और भाईचारे के साथ होली और शब-ए- बारात मनाने का निर्णय लिया. पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में बिजली और पानी की सप्लाई दुरुस्त रखने की मांग की गई और सरहुल पूजा के मद्देनजर किसी भी आदिवासी समाज के लोगों पर रंग नहीं डालने की बात कही गई. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-burnt-body-of-youth-found-near-railway-track-suspense-over-cause-of-death/">घाटशिला:

रेलवे ट्रैक के पास युवक की जली लाश बरामद, मौत के कारणों पर सस्पेंस

सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं होली: सीओ

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि समिति से मिले सुझाव पर पहल की जाएगी. माह में एक बार सभी पदाधिकारी और ग्रामीण बैठकर समस्या का समाधान करें. होली पर्व आपसी एकता और सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मनाएं. मौके पर थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है. सभी सतर्क रहकर सादगीपूर्ण ढंग से पर्व को मनाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाएं.

विवाद हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें: थाना प्रभारी

उन्होंने कहा कि एक दूसरे समुदाय की भावना और धर्म की रक्षा करते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं. किसी प्रकार विवाद हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. हम सदैव समाधान के लिए तत्पर रहेंगे. बैठक में गणेश रूंगटा, अमित भारतीय, नप के उपाध्यक्ष सुमित लोधा, रमाकांत शुक्ला, शतदल महतो, पतित पावन दास, शंभूनाथ मल्लिक, मो अफजल,रसीद खान, जमुना गोप, मिन्हाज अख्तर, राजेश नमाता, मो शाजिद देवाशीष दास समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन रविन्द्र नाथ मिश्रा ने किया. इसे भी पढ़ें: रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-das-watched-the-kashmir-files-movie-with-bjp-mlas/">रघुवर

दास ने बीजेपी विधायकों के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स फिल्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp