: मानगो के गांधी मैदान से धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस [caption id="attachment_440006" align="aligncenter" width="720"]
alt="" width="720" height="687" /> गाजे बाजे के साथ ईद ए मिलाद उल नबी का जुलूस निकालते हुए.[/caption] इंस्पेक्टर आरके दास, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर दास और पुलिस के जवान जुलूस के साथ चल रहे थे. जुलूस में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष, मोहम्मद साजिद,हैदर अली, फजलुर रहमान, असगर खान, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद रिजवान, राजा अली, निहाल अली,अमन अली, मोहम्मद मोग्लू, मोहम्मद यमुद्दीन, मोहम्मद मुस्तकीम, रसीद खान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-due-to-the-long-strike-of-soul-workers-farmers-are-facing-problems-in-preparing-for-rabi-crop-cultivation/">सरायकेला
: आत्मा कर्मियों के लंबे हड़ताल से रबी फसल खेती की तैयारी में किसानों को हो रही दिक्कत [wpse_comments_template]

Leave a Comment