Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के गायत्री मंदिर परिसर में गायत्री परिवार के तत्वावधान में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक समीर महंती और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार समेत अन्य ने गायत्री मां की पूजा अर्चना की. आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को संतुलित रखने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि हम पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करें और जंगलों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि मनुष्य के लिए जिस तरह भोजन और पानी की जरूरत है, उसी तरह पौधरोपण की भी जरूरत है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : “मंकी पॉक्स” को लेकर जिले के अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को किया गया अलर्ट
किया गया विभिन्न प्रजाति के 80 पौधों का रोपण
वहीं, विधायक ने घोषणा की, कि वह मंदिर परिसर में विधायक निधि से एक शौचालय का निर्माण करवाएंगे. इसके बाद अतिथियों ने अशोक, बेल, पीपल, बरगद, आंवला समेत विभिन्न प्रजाति के 80 पौधों का रोपण किया. इस अवसर पर राम प्रसाद लोधा, शंकर लाल रूंगटा, कैलाश शर्मा, गणेश डिडवानिया, राज कुमार अगरवाल, विनोद धनानिया, आलोक लोधा, मुन्ना लोधा, पवन लोधा, सुभाष लोधा, श्याम सुंदर शर्मा, सुभाष लोधा, प्रमोद कुमार शर्मा, राजेन्द्र लोधा, राकेश लोधा, ममता लोधा, बबिता लोधा, सरिता लोधा, गौतम दास, पतित पावन दास, मोहन माइती समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े : चांडिल : अल्पवृष्टि से क्षेत्र के किसानों में छाई मायूसी, सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न