Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय के व्यायामशाला में रविवार को तृतीय वर्ष चाकुलिया क्रिकेट का प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. इस नीलामी में छह टीम के मालिकों ने कुल 105 खिलाड़ियों की बोली लगाई. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम पैंथर्स, टाइगर, मैग्नम, द ब्लड, एस.एफ.जी बुल्स और ए.एस स्पोर्ट्स भाग लेंगी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-kerukocha-shyamsundarpur-road-turns-into-potholes-accidents-are-happening/">चाकुलिया
: केरुकोचा-श्यामसुंदरपुर सड़क गड्ढों में तब्दील, हो रही दुर्घटनाएं पैंथर्स टीम के मालिक बिमलेंदु चंद्र, टाइगर टीम के मालिक आलोक लोधा, मैग्नम टीम के मालिक सुमित लोधा, द ब्लड टीम के मालिक राज मिश्रा, एसएफजी बुल्स टीम के मालिक विकास तिवारी और एएस स्पोर्ट्स टीम के मालिक साइमंस कुमार हैं. मौके पर सुमित लोधा, देवानंद सिंह, आलोक लोधा, महेश्वर मल्लिक, राहुल दे, साइमन कुमार, विकास मिश्रा उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : तृतीय वर्ष क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी

Leave a Comment