Search

चाकुलिया : दो अलग-अलग जगहों पर जहरीले सांप ने एक बुजुर्ग और युवक को डंसा

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के मटियाबांधी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग दिलीप महतो को शनिवार को घर में काम करने के दौरान दाहिने पैर में जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए उन्हें चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परिवार के सदस्यों ने कहा कि अपने घर में काम करने के दौरान जहरीले सांप ने दिलीप महतो के दाहिने पैर में डंस लिया. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/noamundi-foundation-stone-laid-for-favre-block-road-from-mukhiya-fund-in-yognagar-gua/">

 नोवामुंडी : गुवा के योगनगर में मुखिया फंड से फेवर ब्लॉक सड़क का किया गया शिलान्यास

बरसात में जहरीले सांपों का बढ़ जाता है प्रकोप 

वहीं, काशियाबेड़ा निवासी जयतिर्मल महतो (28 वर्ष) को भी घर में काम करने के दौरान उसके बांये पैर में जहरीले सांप ने डंस लिया. फिलहाल युवक का इलाज सीएचसी में चल रहा है. सीएचसी में इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार है. चिकित्सकों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है. विदित हो कि बरसात शुरू होते ही ग्रामीण इलाके में जहरीले सांपों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-enrollment-slow-in-graduation-in-colleges-date-extended/">जमशेदपुर

: कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की रफ्तार धीमी, आगे बढ़ाई गई तिथि
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp