Search

चाकुलिया : पुलिस अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

Chakulia : जिला पुलिस के आदेश पर शुक्रवार को चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव के नेतृत्व में एसआई और जवानों ने थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के पास नदी किनारे संचालित अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठी संचालकों में हड़कंप मचा है. इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने बताया कि बैकुंठपुर गांव के नदी किनारे अवैध शराब भट्ठी संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के अधार पर पुलिस ने गांव पहुंच कर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. शराब निर्माण के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले बर्तन और महुआ के जावा को भी नष्ट कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-no-parking-sign-board-in-jubilee-park-and-drop-gate-will-be-installed-outside-the-gate/">जमशेदपुर

: जुबली पार्क में नो पार्किंग का साईन बोर्ड एवं गेट के बाहर लगेगा ड्रॉप गेट
उन्होंने कहा कि पुलिस के गांव आने की सूचना पाकर अवैध शराब भट्ठी के संचालक वहां से भाग निकले. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गांव में ग्रामीणों को नशा से दूर रहने और शराब के सेवन करने से होने वाली परेशानियों की जानकारी देकर लोगों को शराब के नशा से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp