Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती स्थित कब्रिस्तान से विगत दिनों बैटरी की चोरी हुई
थी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना में की
थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बैटरी चोरी करने के आरोपी
सोनाहारा गांव निवासी बुद्धु मुंडा उर्फ
केटा (24) और
गोबिंदपुर गांव निवासी चंदन मुंडा (35) को गिरफ्तार कर दोनों आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
है. इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने बताया कि वे दोनों पूर्व में भी चोरी करने के मामले में जेल जा चुके
हैं. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chakulia-Baitry-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bjp-people-take-out-tricolor-journey-from-s-type-chowk/">आदित्यपुर
: भाजपाइयों ने एस टाइप चौक से निकाली तिरंगा यात्रा [wpse_comments_template]
Leave a Comment