Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पश्चिमी रेलवे फाटक से नगर पंचायत कार्यालय को जोड़ते हुए हवाई पट्टी तक जाने वाली सड़क पर इन दिनों पोल्ट्री मुर्गे के पंख उड़ रहे हैं. सड़क के किनारे जगह जगह पर पंखों के ढेर लगी है. मुर्गा के मांस बेचने वाले दुकानदार मुर्गे के पंखों और कचरों को सड़क के किनारे फेंक रहे हैं. पंखों के उड़ने और फैल रही दुर्गंध के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. नगर पंचायत के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन हैं. इस सड़क से गुजरी स्वर्णरखा परियोजना की बांयी मुख्य नहर की पुलिया के पास भी मुर्गे के पंख का अंबार लगा है. ज्ञात हो कि इस सड़क पर सुबह और शाम दर्जनों लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते है. इस सड़क से गुजर कर श्रद्धालु नागानल मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-new-degree-college-will-open-in-bandgaon-block/">चाईबासा
: कोल्हान विवि का नया डिग्री कॉलेज बंदगांव प्रखंड में खुलेगा इसी सड़क के किनारे एफसीआई गोदाम के पास 98 लाख की लागत से निर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क है. यहां सुबह और शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है. यह सड़क आईटीआई कॉलेज जाने वाली भी प्रमुख सड़क है. रविवार को नव वर्ष के दिन हजारों लोग इसी सड़क से गुजर कर हवाई पट्टी में पिकनिक मनाने जाएंगे. दरअसल, पश्चिमी रेलवे फाटक के पास पोल्ट्री मुर्गा का मांस बेचने की कई दुकानें हैं. दुकानदार शाम होने के बाद मुर्गे के पंख और कचरे को इसी सड़क के किनारे फेंक देते हैं. सफाई अभियान से जुड़े नगर पंचायत के पदाधिकारी तमाशा देख रहे हैं. ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : पश्चिमी रेलवे फाटक-हवाई पट्टी सड़क पर उड़ रहे हैं पोल्ट्री मुर्गे के पंख

Leave a Comment