ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की वैचारिक विरासत
झामुमो नेता पहुंचे अस्पताल, हाल जाना
सूचना पाकर समीर सेना के संयोजक सह झामुमो युवा नेता राकेश कुमार महंती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी प्रफुल्ल गोप का हाल जाना, डॉक्टर से बात कर बेहतर ईलाज हेतु जमशेदपुर भेजवाया. मौके पर झामुमो के प्रखंड सचिव बलराम महतो, महेश्वर मल्लिक, शुभदीप दास, विशाल बारीक, मिथुन कर, देवाशीष दास, अभिलाष पटनायक, मनोज गोप व अन्य झामुमो नेतागण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: अलर्ट">https://lagatar.in/alert-matriculation-inter-examination-from-march-24-expert-opinion-keep-these-things-in-mind-before-reaching-the-examination-center/">अलर्ट: 24 मार्च से मैट्रिक- इंटर परीक्षा, एक्सपर्ट की राय – परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

Leave a Comment