Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर- कालापाथर पंचायत में रविवार को जामिरा पहाड़ की पूजा श्रद्धा और भक्ति से की गई. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पहाड़ पूजा का सिलसिला शुरू हो गया. अच्छी वर्षा और क्षेत्र की खुशहाली के लिए पहाड़ पूजा की वर्षों पुरानी परंपरा है. पुजारी सह ग्राम प्रधान पिथो मुर्मू, सहयोगी पुजारी रामदास हांसदा, कुनाराम हांसदा, भीम सेन मांडी, कांदा मुर्मू ने परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना की. पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अनेक पुरुष और महिलाओं ने पूजा थान में श्रद्धा और भक्ति से पूजा की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती नहीं होने से सरकार को हो रहा करोड़ों का नुकसान, वसूली जारी
पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद प्रसाद वितरित किया गया. पहाड़ पूजा के अवसर पर शाम को यंग बॉयज क्लब के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 27 जून को भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.पूजा को सफल बनाने में पूजा स्थान में मंदिर का निर्माण कराने वाले साहेब राम मुर्मू, पिंटू मुर्मू, हिंदू मुर्मू, रामदास हांसदा, जयराम, अजय पातर, मंगल हांसदा, सुनील मुंडा, बुद्धेश्वर मुंडा, हिंदु हांसदा, रंजीत किस्कू, महादेव मांडी, निगरानी हांसदा, माधव मांडी, चरण मुंडा समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की.
Leave a Reply