Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे
चालुनिया पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को चिकित्सा के लिए परेशानियां उठानी
पड़ती है. इलाज के लिए ग्रामीणों को चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आना
पड़ता है या फिर पश्चिम बंगाल जाना
पड़ता है. पंचायत क्षेत्र के
जोड़ाम हाट मैदान में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र भवन वर्षों से अधूरा
पड़ा है. स्वास्थ्य विभाग के तहत स्वीकृत भवन निर्माण कार्य को संवेदक ने अधूरा
छोड़ दिया. [caption id="attachment_371962" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Chakula-Up-Swasth-Kendra-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बेकार पड़ा सुलभ शौचालय.[/caption]
इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-sdo-held-a-meeting-to-prepare-for-the-independence-day-celebrations/">घाटशिला
: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए एसडीओ ने की बैठक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के आसपास जंगल
झाड़ियां उग आयी
हैं. इसका निर्माण पूर्ण करने की दिशा में कोई पहल किसी भी नेता या उसके प्रतिनिधि के द्वारा नहीं किया जा रहा
है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण इस पंचायत के ग्रामीणों को सरकारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा
है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र भवन नहीं होने के कारण पंचायत के ग्रामीण सरकारी चिकित्सा सुविधा से वंचित हो रहे
हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का निर्माण जरूरी
है. सुलभ शौचालय भी रखरखाव के अभाव में हो रहा है बर्बाद
जोड़ाम हाट परिसर में तत्कालीन विधायक कुणाल
षाड़ंगी की विधायक निधि से निर्मित सुलभ शौचालय भी रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रहा
है. शौचालय में ताला बंद है और
झाड़ियों से घिरा हुआ
है. विदित हो कि यहां हाट लगती है और ग्रामीणों की
भीड़ जुटती
है. शौचालय बंद होने के कारण महिलाओं को परेशानियों का सामना करना
पड़ता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment