Search

चाकुलिया : पुरुलिया का सिदो-कान्हू एफसी बना फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित दुधियाशोल गांव में जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में गांव के मारांग बुरु स्टेडियम में दो दिवसीय 59वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की शाम को खेला गया. फाइनल मुकाबला में एसएमबीएफसी मऊभंडार की टीम को पश्चिम बंगाल की पुरुलिया की सिदो-कान्हू एफसी फुटबॉल टीम ने पेनाल्टी शूट में पराजित कर फाइनल का खिताब जीत लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन और जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे. [caption id="attachment_403003" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-SSP.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> उप विजेता टीम को पुरस्कृत करते एसएसपी प्रभात कुमार.[/caption] इसे भी पढ़ें : UPA">https://lagatar.in/upa-challenges-raj-bhavan-says-evict-the-government-by-imposing-section-356/">UPA

ने राजभवन को दी चुनौती, कहा- धारा 356 लगाकर सरकार को कर दें बेदखल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Football-Vijeta-2.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> मौके पर बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, इंस्पेक्टर राफेल मुर्मू, थाना प्रभारी कुमार सौरभ, झामुमो नेता राकेश महंती भी उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 2.50 लाख रुपये और ट्रॉफी, उप विजेता को 1.80 लाख और ट्रॉफी, तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 80 हजार और चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को 80 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया. इसके अलावा इन चारों टीम को एक-एक आलमीरा भी दिया गया. समारोह में मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह में एसएसपी समेत अन्य अतिथियों ने क्लब द्वारा आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता की सराहना की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-durga-puja-pandal-of-maa-bhavani-youth-club-was-done-the-theme-base-will-be-the-pandal/">आदित्यपुर

: मां भवानी यूथ क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमिपूजन, थीम बेस होगा पंडाल

छोटे से गांव में भव्य प्रतियोगिता सराहनीय : एसएसपी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Football-Vijeta-3.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> एसएसपी ने कहा कि छोटे से गांव में इतनी भव्य प्रतियोगिता का आयोजन करना सराहनीय है. मैच के रेफरी शंभू सिंह बेसरा, सोहनलाल सोरेन, चुनु सिंह थे. मैच के दौरान चीयर्स गर्ल्स का डांस आकर्षण का केंद्र रहा. समारोह का संचालन हपना मुर्मू, अर्जुन सोरेन और संजय हांसदा ने किया. उद्घाटन के अवसर पर झामुमो नेता डोमन चंद्र माझी, बलराम महतो, क्लब के सचिव रामधन सोरेन, अध्यक्ष बासेत बास्के, कोषाध्यक्ष योगेंद्र बेसरा, चंपई सोरेन, नंदलाल टुडू, सुनाराम टुडू, पालूराम हेंब्रम समेत हजारों पुरुष और महिला दर्शक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp