Search

चाकुलिया : खेमाशुली में 54 घंटे से रेलवे ट्रैक व हाईवे जाम, 2 दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द

Chakuliya : पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन के पास गुरुवार को तीसरे दिन भी रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम है. यहां पर 54 घंटे से कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल करने व कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी/ कुरमी टोटेमिक के बैनर तले कुड़मी समाज के हजारों लोगों ने मंगलवार की सुबह 6 बजे से ही रेलवे ट्रैक और हाईवे-49 को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर रखा है. इसके कारण इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाना पड़ रहा है. [caption id="attachment_426441" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/khemasoli-station.jpeg"

alt="" width="600" height="327" /> एनएच पर पूजा करते आंदोलनकारी.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-instructors-of-fitter-trade-got-certificate-in-skill-development-training-center/">आदित्यपुर

: कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में फीटर ट्रेड के अनुदेशकों को मिला सर्टिफिकेट

ट्रैक और हाईवे से हटने का नाम नहीं ले रहे आंदोलनकारी 

[caption id="attachment_426442" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/station1.jpeg"

alt="" width="600" height="317" /> रात में हाईवे पर नृत्य करते आंदोलनकारी.[/caption] हाईवे पर सैकड़ों वाहन खड़े हैं. अनेक यात्री बसें भी जाम में फंसी हुई है और यात्रीगण परेशान हैं. आंदोलनकारी ट्रैक और हाईवे से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आंदोलनकारी ट्रैक और हाईवे पर सोए हुए हैं. ट्रैक और हाईवे पर आंदोलनकारी रात भर पूजा कर रहे हैं और धमसा और मांदर लेकर नृत्य कर रहे हैं. हजारों महिला और पुरुष वहां पर जुटे हुए हैं. यहां तक की आंदोलनकारी किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी की बात भी नहीं सुन रहे हैं. इधर, खबर है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनकारियों की मांग को सेंट्रल गवर्नमेंट के पास भेजा है. रांची से कोलकाता यात्री बसों का परिचालन नहीं हो रहा है. सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-will-make-arrangements-for-better-cleaning-and-fogging-in-durga-puja/">आदित्यपुर

: दुर्गा पूजा में बेहतर सफाई व फॉगिंग की व्यवस्था करेगी नगर निगम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp