Chakulia (Dharish Chandra Singh) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई. इसमें सहिया, ग्रामीण एवं अस्पतालकर्मी शामिल रहे. डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा की शुरुआत 21 जुलाई से की गयी है और यह 4 अगस्त तक चलेगी. आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान जिनके पास राशन कार्ड है, वैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं सरकार द्वारा अभियान चलाकर हर गांव में सहिया के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग आयुष्मान पखवाड़ा से जुड़कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : सीएचसी में मानसिक दिव्यांग जांच शिविर आयोजित