: मॉडल हाई स्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम आयोजित
चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
Chakuliya : चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को दीपोत्सव पर्व के अवसर पर शनिवार को विद्यालय में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कक्षा द्वितीय से लेकर दशम तक के भैया-बहनों (छात्र-छात्राओं) ने भाग लिया. भैया-बहनों ने एक से एक रंगोली की कलाकृति की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर अवलोकन हेतु पधारे विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, संरक्षक कमल खंडेलवाल ,सचिव अमित भारतीय ,एवं सदस्य हार्दिक यादव ,अभिभावक प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-pathshala-darshan-tour-program-organized-in-model-high-school/">बहरागोड़ा
: मॉडल हाई स्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम आयोजित
: मॉडल हाई स्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment