गोविंदपुर में जानलेवा हमला, अज्ञात को बनाया गया है आरोपी
शिक्षकों को स्कूल में 12:30 बजे तक रहने का निर्देश
बच्चे सुबह 6:00 बजे तक स्कूल पहुंच गए, 10:30 बजे छुट्टी हुई और विद्यार्थी अपने घर चले गए. जबकि शिक्षकों को स्कूल में 12:30 बजे तक रहने का निर्देश है. विदित हो कि भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावक स्कूलों का समय बदलने की मांग कर रहे थे. 12:30 बजे तक स्कूल संचालित होने से दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ती थी. इसे भी पढ़ें: मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-personal-law-board-writes-letter-to-pm-modi-pleading-not-to-implement-uniform-civil-code-on-muslim-community/">मुस्लिमपर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, मुस्लिम समुदाय पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू न किये जाने की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment