Chakulia : राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को चाकुलिया प्रखंड के
मिश्रीकाटा में
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
हुआ. यहां 11
डाॅक्टरों ने 525 मरीजों के स्वास्थ्य जांच
की व मरीजों को
निःशुल्क दवाईयां प्रदान की
गयी. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की भी सुविधा
थी. पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने 152 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच
की. मोतियाबिंद से ग्रस्त 48 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत
निःशुल्क ऑपरेशन कराया
जायेगा. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/torture-of-cold-children-up-to-class-5-extended-holiday-till-january-15/">BREAKING:
ठंड का सितम, कक्षा 5 तक के बच्चों की 15 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी पद्मश्री जमुना टुडु ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था
सिटिजन्स फाउंडेश द्वारा किया
गया. विगत एक वर्ष के दौरान 30 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया
जा चूका है. इस शिविर का उद्घाटन पद्मश्री जमुना
टुडु तथा
जुगीतोपा पंचायत के ग्राम प्रधानों ने भगवान बिरसा मुंडा तथा पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर
किया. कार्यक्रम में
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गांवों में रहने वाले गरीब लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा
है. स्वास्थ्य शिविरों के सफल आयोजन में युवाओं की
अदभुत भूमिका
है. कार्यक्रम को पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शम्भुनाथ मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, पूर्व मुखिया जयराम हेंब्रम, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, मथुर महतो, कल्याण महांती, सचिंद्रनाथ पाल, विजय महतो एवं उत्तम मुर्मू ने संबोधित किया. [caption id="attachment_521388" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/08rc_m_83_08012023_1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मरीजों की लगी लाइन[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-discussion-on-the-problems-of-teachers-in-the-meeting-of-primary-teachers-association/">जमशेदपुर
: प्राथमिक शिक्षक संघ के मिलन समारोह में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष
हरिसाधन मल्लिक ने
किया. शिविर में
डाॅ पी सी हेम्ब्रम,
डाॅ चम्पाई सोरेन,
डाॅ साजन सिंहा,
डाॅ एन आर सिंह,
डाॅ किरण सिंह,
डाॅ नीरज मिश्रा
डाॅ नवीन
लोधा ,
डाॅ अर्चना गिरि,
डाॅ शान्तनु महापात्रा ,
डाॅ प्रकाश राय तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सक ने अहम भूमिका
निभाई. शिविर को सफल बनाने में जवाहरलाल गोप, लक्ष्मण हेंब्रम, चंडी गोप, परिमल दास, मिंटू नंदी, मुरली दास,
सागेन मुर्मू,
स्वपन मुर्मू, बबलू मुर्मू,
सन्तोष गोप, गोपाल सरदार,
कान्हुराम महतो, डोमन मांडी, शिवशंकर टुडू, पूर्णचंद्र हेंब्रम, बुलाई मुर्मू, मंगल मुर्मू, सागर मांडी, मदन मोहन मांडी, सुनील टुडू, पानी टुडू, गीता सोरेन,
सोमबारी मुर्मू,
रायमनी टुडू, रानी मांडी,
सेता मांडी, माधो टुडू, काजोल हांसदा आदि जुटे
रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment