देश परगाना बैजू मुर्मू की माता का निधन, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
चाकुलिया : बड़शोल छठ घाट जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील, घाट पर झाड़ियों की भरमार
Chakulia : आस्था का महापर्व छठ 30 अक्टूबर को है, परंतु चाकुलिया प्रखंड में जुगीतुपा पंचायत अंतर्गत बड़शोल में कूपन नदी में छठ घाट की स्थिति बदहाल है. मिश्रीकांटा में चाकुलिया पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क से कूपन नदी के किनारे बसे बड़शोल नदी घाट तक जाने वाली सड़क बदहाल है और घाट पर झाड़ियों की भरमार है. सड़क पर उभरे गड्ढों की मरम्मत और झाड़ियों की साफ-सफाई नहीं हुई तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वैसे तो झारखंड युवा जागरण मंच प्रत्येक वर्ष छठ घाट की साफ-सफाई करता है, परंतु इस वर्ष कूपन नदी स्थित छठ घाट पर अपेक्षाकृत अधिक झाड़ियां उग आई हैं और गंदगी भी है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-mother-of-pargana-baiju-murmu-died-mla-and-panchayat-representatives-paid-tribute/">घाटशिला:
देश परगाना बैजू मुर्मू की माता का निधन, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
देश परगाना बैजू मुर्मू की माता का निधन, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment