Chakulia : चाकुलिया के आरटीआई कार्यकर्ता विक्रम सिंह चौहान का नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा तब तक अनशन जारी रहेगा. मांग पत्र में ठेकेदार सत्यप्रकाश सिंह द्वारा जितनी भी योजनाओं पर कार्य किया गया है उसकी गुणवत्ता की जांच कर उचित कार्रवाई करने, चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड की गली और रास्तों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जितने अविवाहितों और अयोग्य लाभुकों को दिया गया है, उसकी जांच कर आवेदन को स्वीकृत करने वाले नगर पंचायत के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर
बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के नगर पंचायत में ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की जांच करने, नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड की अंधेरी गलियों में तत्काल स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, नगर पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइटों के विभाग द्वारा खरीद मूल्य और बाजार मूल्य की दोबारा जांच कर कार्रवाई करने, पायनियर कंपनी को तत्काल प्रभाव से नगर पंचायत से हटाने और डोर टू डोर कचरा संग्रह नगर पंचायत द्वारा अपने स्तर से करने और नगर पंचायत में प्रत्येक वर्ष के लिए प्रत्येक वार्ड से पांच लोगों की कमेटी का गठन करने की मांग शामिल है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : आरटीआई कार्यकर्ता का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

Leave a Comment