Chakulia : चाकुलिया के आरटीआई कार्यकर्ता विक्रम सिंह चौहान का आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है. वे नगर पंचायत क्षेत्र की मुख्य सड़क व गली मुहल्लों में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे हैं. अब तक कोई भी पदाधिकारी उनसे बातचीत के लिए नहीं पहुंचा है और न ही अब तक उनकी मेडिकल जांच हुई है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार
कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि जब तक मांगों पर विभागीय जांच कर कार्रवाई शुरू नहीं होती है, तब तक वे अपना अनशन जारी रखेंगे. अनशन के समर्थन में अब ग्रामीण भी लामबंद होने लगे हैं. लोग अनशनस्थल पहुंच कर उनसे मिल रहे हैं और उनके आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : आरटीआई कार्यकर्ता का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

Leave a Comment