Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के आमलागोड़ा गांव निवासी चुनु सबर की पत्नी बुलु सबर (23 वर्ष) की शुक्रवार और शनिवार की रात आग से झुलस गई. इससे उसकी मौत हो गई. मृतका के पति चुनू सबर ने बताया कि रात में खाना बनाने के दौरान साड़ी में आग लग गई. इससे बुलु सबर बुरी तरह से झुलस गई थी. आग बुझाने का काफी प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हुआ और देखते ही देखते पत्नी आग पूरी तरह झुलस गई. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये
साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल शनिवार सुबह 108 एंबुलेंस से शव को सीएचसी लाया गया. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती सीएचसी पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर गौतम दास, विशाल बारिक, देवाशीष दास, मिथुन कर, शेखर बेरा, राम मोदक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : आमलागोड़ा गांव में आग से झुलस कर सबर महिला की मौत

Leave a Comment