चाकुलिया: केरूकोचा में साबुआ हांसदा का शहादत दिवस 12 को, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे

Chakulia : आगामी 12 सितंबर को केरूकोचा में जंगल बचाओ अभियान के नायक शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को केरूकोचा में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में साबुआ हांसदा स्मारक समिति की बैठक हुई. बैठक के मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए शहादत दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर सभी लोग मास्क पहनेंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि शहादत दिवस समारोह में मंत्री चंपई सोरेन, जोबा माझी एवं कोल्हान के सभी विधायक शामिल होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष खेलखूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. बैठक में धनंजय करुनामय, समीर दास, डोमन चन्द्र माझी, बलराम महतो, रास बिहारी साव, मिठू हांसदा, आशीष गिरी, दुलाली हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, सिदो हांसदा, दीपक बेहरा, सरकार हेम्ब्रम, बाबलु नायक, सुमित माईती, निमाई पैरा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment