Search

चाकुलिया: समीर महंती ने किया गांवों का दौरा, समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिया

Chakulia: विधायक समीर कुमार महंती ने गुरुवार को चाकुलिया प्रखंड के चार गांव भंडारू, धापनी, लोहामालिया और शांतिनगर में ग्रामीणों संग विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की. समस्याओं से रू-ब-रू होकर विधायक ने ग्रामीणों को शीघ्र ही समाधान करने का भरोसा दिया. विधायक ने कहा कि एक-एक कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-suraj-munda-was-murdered-by-friend-sahil-das-in-mutual-differences-four-arrested/">आदित्यपुर

: आपसी मतभेद में दोस्त साहिल दास ने कराई थी सूरज मुंडा की हत्या, चार गिरफ्तार

यह थे उपस्थित

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, उपाध्यक्ष निर्मल महतो, संतोष मंडल, अमर हांसदा, संजीत सिंह, दशरथ हांसदा, मनोज गोप, घनीराम सिंह, राजा गोप, लखन मांडी, कन्हाई गोप, ग्रामीण कालीदास हेंब्रम, देवाशीष हांसदा, देवेंद्र नायक, जादू मुर्मू, हाराधन मुर्मू, दिलीप नायक, रायसन मुर्मू, छुटू नायक, दयाल नायक,सं जय सबर, अर्जुन मुर्मू, बुधराय हेंब्रम, जगत टुडू, हरी चंद्र मुर्मू आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-sand-from-the-banks-of-kharkai-river-by-filling-sacks/">जमशेदपुर:

बोरे में भरकर हो रही खरकई नदी के तट से बालू की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp