Chakulia : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने गुरुवार को चाकुलिया के विधायक कार्यालय में विधायक निधि से स्वीकृत 39 योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि इन योजनाओं की स्वीकृति जनहित का ख्याल रखते हुए की गई है. उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतिम पायदान तक विकास की किरण पहुंचे और आम जनता को इसका लाभ मिले. विधायक ने चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर प्रवेश द्वार निर्माण, चाकुलिया गौशाला में विश्रामागार निर्णाण, माटिहाना- चित्रेश्वर सड़क पर राष्ट्रीय उच्च पथ के समीप चित्रेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण, बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में 20 स्ट्रीट लाइट, महत्वपूर्ण पथ में पीसीसी निर्माण, डीप बोरिंग का निर्माण समेत कई योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी, डोमन चन्द्र माझी, बलराम महतो, पार्षद मो. गुलाब, राजा बारिक, तृप्ति महतो, पंकज महतो, रामचन्द्र हांसदा, मिथुन कर, मौसमी मल्लिक, दुलारी हेम्ब्रम, बुलबुल मंडल, विश्वजीत भोल, शेखर बेरा, कृष्णा दास, बबलु हेम्ब्रम आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]
चाकुलिया : विधायक निधि से स्वीकृत 39 योजनाओं का समीर महंती ने किया शिलान्यास

Leave a Comment