: साहू टोला हरि मंदिर के समीप का आरसीसी पुलिया टूटा, हो रही है दुर्घटना
रोजाना 20 से 25 ट्रैक्टर बालू चाकुलिया लाया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के चंदनपुर घाट से बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. वहां पर बालू लदे 20 से 25 ट्रैक्टर चाकुलिया की हवाई पट्टी होते हुए ब्लॉक ऑफिस के सामने से गुजरते हैं. बालू का यह खेल भोर से शुरू होता है और दोपहर तक चलता है. वहीं, अवैध बालू का परिवहन करने वाले अधिकांश ट्रैक्टर और डंपरों के नंबर नहीं हैं. धड़ल्ले से हो रहे बालू के इस खेल में प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. क्योंकि सरकार और वरीय अधिकारियों के कड़े निर्देश के बावजूद भी प्रशासन इस पर रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं कर रही है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kumbhakar-samaj-protested-by-holding-a-meeting-regarding-the-increase-in-holding-tax/">आदित्यपुर: कुंभकार समाज ने होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर बैठक कर जताया विरोध [wpse_comments_template]

Leave a Comment