Chakulia : चाकुलिया में मंगलवार की शाम को सत्यनारायण ठाकुर बाड़ी कमेटी के द्वारा जल झूलनी एकादश के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. विदित हो कि जन्म के बाद भगवान कृष्ण नहाने के लिए जाते हैं. शोभा यात्रा ठाकुर बाड़ी मंदिर से निकली और पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर होते हुए नया बाजार गौशाला पहुंची. यहां से शोभा यात्रा ठाकुरबाड़ी मंदिर आकर समाप्त हुई. जगह जगह पर लोगों ने शोभा यात्रा की आरती उतारी.
इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-in-oraon-tola-people-celebrated-the-festival-with-joy-people-danced-to-the-beats-of-the-temple/">राजनगर: उरांव टोला में हर्षोल्लास से मना करम महोत्सव, मांदर की थाप जमकर झूमे लोग

Leave a Comment