Search

चाकुलिया : मैट्रिक की स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरी के घर बधाई देने पहुंचे स्कूल के छात्र

Chakulia(Dharish Chandra Singh) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मंगलवार को जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में चाकुलिया के बाजपेई नगर निवासी पूर्णापानी आदिवासी हाई स्कूल से परीक्षा देने वाली श्रेया सोनगिरी के स्टेट टॉपर बनने से विद्यालय में काफी हर्ष है. उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बुधवार को आनंद मार्ग विद्यालय की कक्षा दशम के सभी छात्र-छात्राएं उसको बधाई देने उसके घर पहुंचे. विदित हो कि आनंद मार्ग विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में कुल 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो, सुमन साव,नवीन कुमार महतो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-complaint-was-being-received-for-selling-spurious-liquor-sdo-and-dsp-investigated/">चक्रधरपुर

: नकली शराब बेचने की मिल रही थी शिकायत, एसडीओ व डीएसपी ने की जांच
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp