Search

चाकुलिया : सेक्शन इंजीनियर की बाइक को अज्ञात युवक ने जलाया

Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया के पास अप रेलवे लाइन फाटक के पास झाड़ग्राम के सेक्शन इंजीनियर सौमित्र पाल की खड़ी यामहा बाइक (जेएच 05 बीभी 2455) में शुक्रवार की दोपहर किसी अज्ञात युवक ने आग लगा दी. बाइक पूरी तरह से जल गयी. बाइक मालिक सौमित्र पाल ने थाना को जानकारी दी है. सूचना पाकर एएसआई गोपाल पांडेय घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Chakulia-Baike-Aag-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : एक्शन">https://lagatar.in/council-in-action-mode-action-will-be-taken-against-lawyers-involved-in-judicial-work-even-after-instructions/">एक्शन

मोड़ में काउंसिल: निर्देश के बाद भी न्यायिक कार्य में शामिल वकीलों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में सौमित्र पाल ने बताया कि वे रेलवे विभाग में झाड़ग्राम में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें सूचना मिली थी कि चाकुलिया और कोकपाड़ा स्टेशन के बीच कहीं पर केबल फॉल्ट है. वे अपनी बाइक से अन्य रेलवे कर्मियों के साथ सुनसुनिया रेलवे फाटक के पास बाइक खड़ी कर केबल फॉल्ट ढूंढने के लिए कोकपाड़ा स्टेशन की ओर बढ़े. इसी बीच किसी अज्ञात युवक ने उनकी बाइक में आग लगा दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp